HomeKanpur Newsयुवती की तहरीर पर हरबंशमोहाल थाने में एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश...

युवती की तहरीर पर हरबंशमोहाल थाने में एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर के मुरे कंपनी पुल पर बुधवार रात एक शर्मनाक घटना सामने आई। स्कूटी सवार दो बहनों को बुलेट सवार युवकों ने पहले टक्कर मारी, फिर छेड़खानी की। जब राहगीरों ने विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना 17 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे की है। केडीए कॉलोनी देहली सुजानपुर निवासी 23 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ भैरव मंदिर जा रही थी। मुरे कंपनी पुल पर अचानक एक बुलेट सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बहनें गिर गईं। इसके बाद बुलेट सवार युवकों ने अपने 5-6 साथियों को बुला लिया और दोनों बहनों से अभद्रता करने लगे।

विरोध करने पर युवकों ने बहनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब राहगीरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। घायल बहनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

युवती की तहरीर पर हरबंशमोहाल थाना पुलिस ने दो नामजद और पांच-छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, धमकी देने सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बुलेट की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular