HomeKanpur Newsकानपुर में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां तेज, SPG ने संभाला...

कानपुर में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां तेज, SPG ने संभाला मोर्चा 20515 करोड़ की सौगात देंगे, CSA में बनाए जा रहे 5 हेलीपैड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की टीम कानपुर पहुंच चुकी है और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, जनसभा स्थल पर मंच निर्माण SPG की निगरानी में हो रहा है। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं और हर सामान की बारीकी से जांच की जा रही है।

पीएम करीब सवा दो घंटे रहेंगे कानपुर में
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को दोपहर 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 3:10 बजे CSA परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद, वह सवा तीन से सवा चार बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शाम 4:25 बजे वह वापस चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 4:55 बजे कानपुर से प्रस्थान करेंगे।

कुल 20515 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 140 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री इस दौरान 11 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 20515 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 140 करोड़ रुपये की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। मुख्य परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • 2120 करोड़ रुपये की अंडरग्राउंड मेट्रो
  • 8305 करोड़ रुपये का पनकी पावर हाउस
  • 9337 करोड़ रुपये की नेवेली पावर प्लांट योजना

CSA में बन रहे 5 हेलीपैड और बड़ी पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम को देखते हुए CSA विश्वविद्यालय परिसर में पांच हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं—तीन कुलपति कार्यालय के सामने और दो खेल मैदान में जनसभा स्थल के पास। साथ ही, करीब 1000 कार और 500 बसों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। अतिरिक्त पार्किंग एचबीटीयू और मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी बनाई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular