कानपुर के किदवईनगर साइट नंबर वन निवासी संदीप मुखर्जी की इलाके में बैट्री की दुकान है। रविवार देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में सेंध लगाई। चोर दुकान के गल्ले में रखे 40 हजार रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये मूल्य की छोटी-बड़ी बैटरियां चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब संदीप दुकान पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत किदवईनगर थाने में इसकी सूचना दी। किदवईनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश जारी है।