HomeKanpur Newsफजलगंज, कानपुर: किशोरी की आत्महत्या के पीछे छिपा था भयावह सच, बड़ी...

फजलगंज, कानपुर: किशोरी की आत्महत्या के पीछे छिपा था भयावह सच, बड़ी बहन ने प्रेमी संग रची शर्मनाक साज़िश

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में दस दिन पहले एक 13 वर्षीय किशोरी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अब एक चौंकाने वाला और स्तब्ध कर देने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना की तह में जाकर जब पुलिस ने जांच की, तो पाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध और मानसिक प्रताड़ना का भयावह परिणाम था।

प्रेम संबंधों में रोड़ा बनीं बहनों को मिली डरावनी सज़ा

फजलगंज क्षेत्र में रहने वाली वृद्धा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी सबसे बड़ी पोती का स्थानीय युवक कृष्णा से प्रेम संबंध था। जब घर के अन्य सदस्य मौजूद नहीं होते थे, तब वह युवक चोरी-छिपे घर आता था और दोनों एकांत में समय बिताते थे। लेकिन घर में मौजूद दो छोटी बहनों को यह सब नागवार गुजरता और उन्होंने इसका विरोध किया।

रिश्तों के नाम पर रची गई गहरी साज़िश

फरवरी माह में एक दिन घर पर सिर्फ तीनों बहनें ही थीं। दादी खाटू श्याम के दर्शन को गई थीं और पिता लोडर लेकर बाहर थे। उसी दौरान कृष्णा घर आया। छोटी बहनों ने विरोध किया, तो बड़ी बहन ने उन्हें धमकाया कि अगर उन्होंने कुछ कहा, तो वह आत्महत्या कर लेगी और उन्हें पुलिस केस में फंसा देगी। डरी हुई बच्चियों ने चुप्पी साध ली।

दुष्कर्म का खेल और दी गई खामोशी की धमकी

थोड़ी देर बाद कृष्णा अपने दोस्त प्रथम को साथ लेकर लौटा। दोनों ने छोटी बहनों को डराया-धमकाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। बड़ी बहन ने भी उनका साथ दिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी से कुछ कहा, तो परिणाम जानलेवा होगा। डर और मानसिक प्रताड़ना के चलते दोनों बहनें खामोश रहीं।

जब टूटा हौसला और सामने आई सच्चाई

कई महीनों बाद दोनों बहनों ने साहस जुटाकर अपनी दादी को पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने अपनी बड़ी बहन, उसके प्रेमी और उसके दोस्त की करतूतों का खुलासा किया। इस पर क्रोधित दादी ने बड़ी पोती को डांटा और फटकार लगाई। आत्मग्लानि, डर और दबाव में आकर बड़ी बहन ने उसी दिन कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, एक आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद दादी की शिकायत पर फजलगंज पुलिस ने कृष्णा और उसके दोस्त प्रथम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। प्रथम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

13 वर्षीय पीड़िता का दर्दनाक बयान

घटना की शिकार 13 वर्षीय किशोरी, जो कक्षा 7 में पढ़ती है, ने पुलिस को दिए बयान में कहा, “जब पापा और दादी घर पर नहीं होते थे, तब दीदी के भरोसे हम रहते थे। एक दिन कृष्णा आया, हमें लगा दीदी उसे लौटा देगी। लेकिन उन्होंने हमें धमकी दी कि चुप रहो, नहीं तो जान दे देंगे। थोड़ी देर बाद उनका दोस्त भी आया, और उन्होंने हमारे साथ जबरदस्ती की। हम डर गए थे, क्योंकि दीदी पहले भी आत्महत्या की धमकी दे चुकी थीं।”



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular