HomeKanpur Newsयूपी में बदले मौसम के तेवर, IMD ने जारी किया लू का...

यूपी में बदले मौसम के तेवर, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट; बरतें ये सावधानियां

यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बीते तीन दिनों से आंधी और हल्की बारिश के बाद अब राज्य में लू का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 22 से 24 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्म हवाएं चलेंगी और तापमान में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

रविवार को कई जिलों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही धूप तीखी रही और सूरज की किरणें चुभने लगीं। दिनभर गर्म हवाओं और पसीने ने लोगों को परेशान किया, जिसके चलते दोपहर में ज्यादातर लोग घरों में ही रहे।

आगरा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। सोमवार सुबह से ही सूरज के साथ उमस बढ़ गई थी। रविवार को आगरा प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की सूची में नौवें स्थान पर रहा। सुबह 10 बजे के बाद ही सूरज की तीव्रता महसूस होने लगी। दोपहर में हल्के बादल छाए, लेकिन इससे उमस और बढ़ गई। यह स्थिति पूरे दिन बनी रही और केवल शाम के समय थोड़ी राहत मिली।

रविवार को आगरा में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था

लू चलने पर ये करें

  • लू चलने पर बाहर निकलने से बचें
  • पानी, नीबू शिकंजी, छाछ, ओआरएस घोल का सेवन अधिक करें
  • ज्यादा देर तक धूप में ना खड़े हों
  • सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज मास्क पहनकर बाहर निकलें
  • छाता लेकर निकलें, शरीर को ढक कर रखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular