कानपुर के जनता नगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नीट परीक्षा से ठीक एक दिन पहले, मेडिकल में दाखिले का सपना देखने वाली मेधावी छात्रा नूपुर ने आत्महत्या कर ली। यह खबर जहां पूरे मोहल्ले में शोक की लहर लेकर आई, वहीं उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। नूपुर का सपना था एक सफल डॉक्टर बनने का, और शायद इसी जज़्बे को जिंदा रखने के लिए उसने अपनी पढ़ाई की मेज के सामने एक प्रेरणादायक पर्ची चिपका रखी थी, जिसमें लिखा था: “I wanna win and I will win” — “मैं जीतना चाहती हूं और मैं जीतूंगी।”
लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी आत्मविश्वासी लड़की ने ऐसा कठोर और अंतिम फैसला ले लिया? यही सवाल हर उस व्यक्ति के मन में घूम रहा है जो उसे जानता था।
अत्यंत मेधावी थी नूपुर, डॉक्टर बनने का सपना देखती थी
नूपुर पिछले दो वर्षों से नीट की तैयारी में जुटी थी। वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। दो साल पहले उसने अपने इलाके के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उसके कमरे में नीट से संबंधित किताबें, नोट्स, रजिस्टर और एक डायरी मिली। फॉरेंसिक टीम ने जब कमरे की जांच की तो उसके सपनों और संघर्ष के कई चिह्न वहां बिखरे पड़े थे।
माँ-बाप का बुरा हाल, सवालों से घिरे हैं
नूपुर की मां अपनी बेटी के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रो रही थीं। वह बार-बार यही कहती रहीं: “आखिर ऐसा क्या हो गया मेरी बच्ची, जो तूने ये कदम उठा लिया? क्या मेरी ममता में कोई कमी रह गई?” उन्होंने बताया कि घटना से करीब एक घंटे पहले ही उन्होंने बेटी से फोन पर बात की थी, और सब सामान्य लग रहा था। उन्हें जरा भी आभास नहीं हुआ कि उनकी बेटी इतने गहरे तनाव में है।
नूपुर के पिता की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरा परिवार इस हादसे से टूट गया है।
डायरी के पन्नों पर अधूरी बातें
फॉरेंसिक जांच के दौरान नूपुर की डायरी भी जांच के घेरे में आई। उसमें अंग्रेजी में कुछ निजी बातें लिखी गई थीं — उसने अपनी उम्र और राशि का जिक्र किया था। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि कई बातें उसने लिखने के बाद काट दी थीं। इनमें कहीं भी आत्महत्या का सीधा संकेत नहीं मिला। माना जा रहा है कि उसके मन में किसी बात को लेकर गहराई से द्वंद्व चल रहा था, जिसे वह शब्दों में नहीं ढाल सकी।
जनता नगर चौकी इंचार्ज कमलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर डायरी के उस पन्ने की फोटो अपने जांच रिकॉर्ड के लिए ली है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की बारीकी से पड़ताल कर रही है